Bajaj Pulsar NS400 Launch Date In India , Specification & Price

Gauraiya Live Movie Release Date & Cast : मार्च में रिलीज़ हो रही है यह मूवी

Gauraiya Live Movie Release Date & Cast : मार्च में रिलीज़ हो रही है यह मूवी 

इन दिनों में काफी Movies रिलीज़ हो रही है उसमे से एक Movie Gauraiya Live Movie रिलीज़ हो रही है इस मूवी में हीरो पंकज झा बताये जा रहे है ओर इस मूवी के डायरेक्टर का नाम गेब्रियल वत्स है यह मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है 'गौरैया लाइव' भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो एक मजदूर रामपाल की कहानी बताती है। रामपाल की दुनिया उस समय दुखद मोड़ पर पहुंच जाती है, जब उसकी बेटी गौरैया एक बोरवेल में गिर जाती है।

Gauraiya Live Movie

Gauraiya Live Movie की कहानी 

बीते कुछ समय में मीडिया में बच्चों के बोरवेल या गड्ढों में गिरने की कई खबरें सामने आईं। इन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने और बचाव कार्यों की दिल दहला देने वाली कहानी आपने भी टीवी चैनलों पर देखी होगी। निश्चित रूप से ये घटनाएं स्थानीय प्रशासन और सरकारी मशीनरी की लापरवाही को उजागर करती हैं, जिसके शिकार अक्सर गरीब बच्चे होते हैं। इन सच्ची घटनाओं पर आधारित युवा निर्देशक गेब्रियल वत्स की फिल्म Gauraiya Movie  रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसका फर्स्ट लुक सामने आया है। 
                     फिल्म का पहला लुक काफी प्रभावशाली है, जिसे देखकर एक पल को दिल दहल जाता है। पोस्टर में एक बच्ची का चेहरा गहरे गड्ढे में मिट्टी से दबा हुआ है और गड्ढे के ऊपर फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार अंदर झांकते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में ओंकार दास मानिकपुरी, सीमा सैनी जैसे कलाकर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।



मजदूर रामपाल की कहानी गौरैया

भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित 'गौरैया' एक मजदूर रामपाल की कहानी बताती है, जिसकी दुनिया उस समय दुखद मोड़ पर पहुंच जाती है, जब उसकी बेटी गौरैया एक बोरवेल में गिर जाती है। निर्देशक गेब्रियल वत्स ने इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावनात्मक यात्रा बताया है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को बनाना उनके लिए एक रोमांचक अनुभव रहा है। वे इस भावनात्मक कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी गेब्रियल वत्स और सीमा सैनी ने लिखा है।

Gauriaya Live Movie Release Date 

गौरिया लाइव मूवी की रिलीज़ होने की बात करे तो यह मूवी 12 March को रिलीज़ होगी | यह मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित है | एक फिल्म में हीरो का किरदार पंकज झा ने किया है | यह फिल्म सिनिमाघरो में काफी धूम मचाने वाली है |
               ऐसे ही नए अपडेट एवं सही जानकारी हमारे ब्लॉग पर आप को मिलती रहेगी |


Read More